Banka News: विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

ग्राम समाचार,बांका। चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर, जगतपुर (बाँका) में सरस्वती शिशु वाटिका के प्रधानाचार्य श्री महेश चन्द प्रसाद, विद्या मंदिर के वरिष्ठ आचार्य आकाश कुमार एवं विद्यालय के सेवानिवृत चालक अखिलेश साह का "विदाई सह सम्मान समारोह" आयोजित किया गया। ज्ञात हो कि विद्या भारती योजना अन्तर्गत महेश चन्द प्रसाद का स्थानान्तरण जगनाथ मोदी सरस्वती शिशु मंदिर, सुईया एवं विद्या मंदिर के वरिष्ठ आचार्य आकाश कुमार का स्थानान्तरण प्रधानाचार्य के रूप में डॉ. जय प्रकाश मेहता / नारायणी देवी सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर, पुनसिया में हुआ है। साथ ही वाहन चालक अखिलेश साह सेवा निवृत हुए हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष नारायण साह व विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार ठाकुर के द्वारा तीनों को उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया 

गया।.इस मौके पर बोलते हुए प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा - " महेश चन्द्र प्रसाद एक सुयोग्य प्रशासक व कर्तव्य निष्ठ कार्यकर्ता थे। आकाश कुमार भूगोल के ख्याति प्राप्त शिक्षक के साथ-2 विद्यालय विकास की सभी गतिविधियों में विगत सात वर्षों से सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। अखिलेश साह एक कुशल वाहन चालक थी। इस मौके पर तीनों के सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए नारायण साह,विनय कुमार सिंह, विनोद कुमार, कृष्ण प्रकाश सिंह, संतोष आनंद, ब्रजकिशोर चौधरी ने भी अपने उद्‌गार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सत्र का संचालन संजना सिन्हा के द्वारा किया गया। इस विदाई सह सम्मान समारोह" के अवसर पर अर्चना राज हंस, विनित कुमार सिंह,च संजीव कुमार सुधांशु, मिथिलेश चौधरी, विवेकानंद सिंह, गौतम पाठक, तृतिनाथ झा, अभय कुमार,  पल्लवी कुमारी, प्रदीप कुमार, निरंजन कुमार  नीरज, धर्मेंद्र कुमार, राजीव कुमार, हीना कुमारी मौजूद  थे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें