Panjwara News: .चेकपोस्ट से सात शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समझ प्रस्तुत किया

ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। शराबियों के धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान में पंजवारा पुलिस ने शनिवार शाम सात शराबियों को पंजवारा स्थित चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी देते हुए पंजवारा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि शनिवार देर शाम चेकपोस्ट पर जाँच अभियान चलाया जा रहा था एवं झारखंड के गोड्डा की ओर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही थी। ब्रेथ एनालाईजर से जांच के क्रम में सात युवको के शराब पीने की पुष्टि हुई । इसके बाद सभी युवकों को हिरासत में ले लिया गया एवं 

रविवार को न्यायालय के समझ  प्रस्तुतीकरण के लिए पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया गया ।गिरफ्तार शराबियों की पहचान बांका जिला के धोरैया थाना क्षेत्र भेलाय गांव के विकास  कुमार यादव एवं विरेन्द्र कुमार यादव और गोपालपुर गांव के प्रदीप कुमार फुल्लीडुमर  थाना क्षेत्र के चौडांड गांव के राहुल कुमार भागलपुर जिला बबरगंज थाना के अलीगंज के गोविंद कुमार स्वर्णकार मुंगेर जिला के बरियारपूर आशा टोला के मनोज कुमार मंडल और झारखंड के गोड्डा जिला के गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के पैरडीह गांव के बालक कुमार राय के रुप में हुई है।

ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें