Panjwara News: हत्याकांड के फरार आरोपी को भागलपुर रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार

ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा थाना क्षेत्र के कचमचिया पातर टोला गांव के केदार पंजियारा हत्याकांड मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पंजवारा थाना पुलिस ने रविवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि पंजवारा थाना में दर्ज हत्या कांड संख्या 76/22 के  हत्याकांड के फरार आरोपी कचमचिया पातर टोला निवासी विष्णु पंजियारा के नई दिल्ली से भागलपुर ट्रेन से आने की जानकारी मिली थी, इसके आधार पर सादे लिबास में भागलपुर स्टेशन पर पहुंच थाना पुलिस की टीम ने फरार आरोपी विष्णु पंजियारा को विक्रमशिला ट्रेन से उतरते ही अपने गिरफ्त में 

ले लिया एवं आरोपी युवक को पंजवारा थाना लाया गया। वहीं गिरफ्तार आरोपी  विष्णु पंजियारा ने थाना में स्वीकारोक्ति बयान में हत्याकांड में संलिप्तता को स्वीकारी एवं जमीन विवाद में पूर्व में हुए अपने पिता की हत्या के प्रतिशोध में घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही। बता दें कि इस वर्ष जुलाई में कचमचिया पातर टोला निवासी वृद्ध केदार पंजियारा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के परिजनों द्वारा सात लोगों को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने केस दर्ज किए जाने के बाद अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध गत माह पुलिस इश्तेहार भी चिपका चुकी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को  सोमवार को जेल भेज दिया जाएगा।

ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें