Godda News: लायंस क्लब द्वारा लगाया गया स्कूली बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  लायंस क्लब ऑफ गोड्डा के तत्वाधान में एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ० दिलीप कुमार चौधरी की अगुवाई में रविवार को केंद्रीय विद्यालय, गोड्डा में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें कुल 156 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। क्लब के वरिष्ठ चिकित्सक व उनकी टीम ने एक-एक बच्चों की कान, आंख, नाक, तालु, स्किन आदि की बारीकी से जांच की एवं सभी बच्चों का वजन और लंबाई की सूची बनाई। स्वास्थ्य में गड़बड़ी से जुड़े बच्चों को दवा प्रिसक्राइब की गई। इस बाबत क्लब के वरिष्ठ चिकित्सक लायन डॉ० अशोक कुमार ने बच्चों से कहा कि स्वच्छ रहने से मनुष्य कई बीमारियों से बच सकता है। सभी अपने शरीर की सफाई पर विशेष ध्यान दें। वही स्किल डेवलपमेंट चेयरपर्सन लायन डॉ० प्रभारानी प्रसाद ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में छोटी उम्र से ही अच्छी आदतों को डालें। सूर्योदय के पूर्व ब्रह्म मुहूर्त में जागकर व्यायाम का अभ्यास करें। सूर्योदय के पूर्व प्रतिदिन व्यायाम करेंगे तो शरीर में ताजगी बनी रहेगी। विद्यार्थी अपने पठन-पाठन के साथ खेल को भी अपने जीवन का हिस्सा जरूर बनावे। वही मौके पर मौजूद डॉ० अजय कुमार झा, डॉ० एस०के० चौधरी, डॉ० अरुण सिंह, डॉ० नरेंद्र कुमार, डॉ० रामजी भगत, डॉ० डी०के० गौतम, डॉ० शिवम शाह के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य जांच के दौरान स्वास्थ्य से जुड़े कई टिप्स दिए। कार्यक्रम के दौरान मौके पर सचिव लायन अंकेश कुमार, लायन राजीव सिंह, लायन प्रकाश अग्रवाल, ज्ञान किशोर झा, भानु चौधरी, प्रमोद शर्मा, हरीकिशोर, विनय पंडित, अनीता झा, किशोरी ठाकुर, कंचन गाड़ियां, नीलिमा चौधरी, उषा गौतम एवं स्कूल प्रशासन की ओर से प्रिंसिपल मनोज कुमार, के०टी० सिन्हा, बालकृष्ण मिश्रा, सौम्यदीप्त सेन, स्वाति कुजुर, विनोद कुमार, मोनिका झा, के०सी० दास, बंसीलाल एवं भुवनेश्वर कुमार आदि मौजूद रहे।

सुरजीत झा:-

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें