Godda News: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतिम दिन ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए अधिकारी





ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 21 एवं नगर पंचायत महागामा के वार्ड नंबर 17 सहित 8 पंचायतों में गोड्डा प्रखंड के अंतर्गत कुरमीचक पंचायत, पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत लत्ता दिकवानी पंचायत, पथरगामा प्रखंड अंतर्गत घाटकुराबा पंचायत, मेहरमा प्रखंड अंतर्गत गझंडा पंचायत, ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत अमरपुर पंचायत, बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत बड़ा भोड़ाय पंचायत में आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर आयोजित की गई। जिसमें जिले के वरीय पदाधिकारी भी शामिल हुए। जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने क्रमवार शिविर में शामिल ग्रामीणों से उनकी समस्या सुनी, उसके निष्पादन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।कार्यक्रम में सहकारिता विभाग, कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, जेएसएलपीएस, प्रज्ञा केंद्र, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, बैंक से संबंधित मामले, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अन्य विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए। जिन्हें क्रमवार आहर्ता अनुरूप निष्पादित किए जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि इस कार्यक्रम में आपकी समस्याओं का समाधान करने का ऑन द स्पॉट प्रयास भी किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत सभी शिविरों में अधिकांश मामलों का निष्पादन ऑन स्पॉट किया गया साथ ही लाभुकों के बीच जिले के वरीय पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों/अंचलाधिकारियों सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं से संबंधित परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त गोड्डा संजय सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा सौरभ कुमार भुवानिया, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, जिले से प्रतिनियुक्त किए गए विभिन्न पदाधिकारीगण, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, विभिन्न पंचायतों के मुखिया , प्रमुख, अन्य जनप्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीण सहित अन्य उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें