ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के तिलारु गांव समीप ऑटो के पलट जाने से सोमवार की देर रात बौंसी बाजार के दलिया मोहल्ला निवासी छंगूरी साह की 60 वर्षीय पत्नी जितनी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बताया जाता है कि, जितनी देवी ऑटो से पापहरणी सरोवर से स्नान कर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान तिलारू गांव समीप ऑटो चालक बेगपुर निवासी हुसैन अंसारी का पुत्र सजान अंसारी शराब के नशे में धुत होकर तेज गति से ऑटो चला
रहा था। बताया जाता है कि, तेज रफ्तार ऑटो उक्त गांव समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन पलटने से महिला के दाहिने हाथ की हड्डी और सीने की हड्डी टूट गई है। आनन-फानन में बुजुर्ग महिला को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अस्पताल में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार के द्वारा इलाज के बाद महिला को बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं वाहन चालक ऑटो छोड़कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने वाहन को जप्त कर शराबी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें