ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। प्लस टू हाई स्कूल पंजवारा के खेल मैदान पर थाना भवन निर्माण का विरोध अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। शुक्रवार सुबह पंजवारा हाई स्कूल मैदान पर धरना पर बैठे ग्रामीणों को समर्थन देने बांका के जदयू सांसद गिरिधारी यादव पंजवारा पहुंचे एवं ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके पक्ष में आवाज बुलंद करते हुए हर तरह की लड़ाई लड़ने की बात कही। सांसद श्री यादव का स्वागत ग्रामीणों ने फूल माला के साथ किया। इस मौके पर ग्रामीण बृज बिहारी भगत, अमरकांत जायसवाल, बाल्मीकि भगत,रमेश मंडल, अजय साह आदि ने सांसद को जानकारी देते हुए बताया कि पंजवारा में एकमात्र
खेल का मैदान हाई स्कूल खेल मैदान ही है एवं पंजवारा के विभिन्न तरह के सांस्कृतिक ,आध्यात्मिक कार्यक्रम यहीं पर आयोजित होते हैं। ऐसे में इस जगह पर थाना भवन बन जाने से युवाओं, छात्रों औऱ ग्रामीणों के सारी रचनात्मक गतिविधियां पर विराम लग जाएगा। ग्रामीणों ने एक सुर में सांसद से हाई स्कूल खेल मैदान पर तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य पर रोक लगवा कर किसी अन्य जगह थाना भवन निर्माण की मांग की। इस पूरे मामले पर बांका सांसद गिरधारी यादव ने कहा कि वह ग्रामीणों के समर्थन में यहां आए हैं एवं इस जगह थाना भवन निर्माण पर रोक को लेकर वे जिलाधिकारी से बात करेंगे। एवं इस मामले को लेकर जनता के पक्ष में जरूरत पड़ने पर न्यायालय की भी शरण में जाएंगे। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें