ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- तीन दिवसीय, 14 से 16 अक्टूबर 2022 तक गाँधी मैदान, गोड्डा में आयोजित 23 वी सीनियर झारखंड राज्य पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता 2022 की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है और इस टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु सभी जिलों से लगभग 500 महिला/पुरुष पहलवान, टीम मैनेजर, प्रशिक्षक, तकनीकी पदाधिकारीयो का आगमन गोड्डा की धरती पर हुआ।
शुक्रवार को प्रथम दिन दोपहर 1:00 बजे से सभी जिलों से आए टीम मैनेजर, प्रशिक्षक की मीटिंग हुई| इसके उपरांत सभी तकनीकि ऑफिशियल मीटिंग हुई तथा दोपहर 2:30 बजे से सभी जिलों से आए पहलवान खिलाड़ियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया तत्पश्चात तीनों वर्गों के खिलाड़ियों का वजन प्रारंभ हुआ| उक्त कुश्ती प्रतियोगिता में कुल 36 गोल्ड 36 सिल्वर और 72 ब्रॉन्ज़। (जिसमें फ्रीस्टाइल पुरुष वर्ग में 10 गोल्ड, 10 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज़ तथा ग्रीको रोमन पुरूष में 10 गोल्ड, 10 सिल्वर 20 ब्रॉन्ज़ एवं महिलाओं के श्रेणी में भी 10 गोल्ड, 10 सिल्वर और 20 ब्रांच) के पदक हेतु महा मुकाबले कल सुबह 9:00 बजे से गांधी मैदान गोड्डा में शुरू होगी| इनके अलावा भी छोटे खिलाड़ियों के प्रदर्शन/ प्रमोशन हेतु सब जूनियर कैटेगरी के महिला, पुरुष फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन में दो-दो वजन के मुकाबले भी इस प्रतियोगिता का एक अलग हिस्सा है, जिसमें छोटे खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी इस टूर्नामेंट में सभी को देखने को मिलेगा|
सुरजीत झा:-





0 comments:
एक टिप्पणी भेजें