ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। प्लस टू हाई स्कूल पंजवारा के मैदान पर थाना भवन निर्माण के विरोध में धरना प्रदर्शन करने पर कुल 35 लोगों पर पंजवारा थाना पुलिस द्वारा 107 की कार्रवाई की गई है। पंजवारा बाजार निवासी बृज बिहारी भगत, बाल्मीकि भगत ,अजय साह, सुभाष भगत, शैलेंद्र भगत रामकैलाश भगत,सुभाष साह, ललन
पासवान सहित कुल 35 नामजद लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इसकी जानकारी पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने दी। बता दें कि पंजवारा प्लस टू हाई स्कूल के मैदान पर पंजवारा थाना के प्रस्तावित भवन निर्माण का ग्रामीण एक पिछले एक पखवाड़े से विरोध कर रहे हैं।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें