ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। उत्पाद विभाग बांका की टीम ने पंजवारा स्थित उत्पाद विभाग चेक पोस्ट पर शुक्रवार की रात जांच के क्रम में एक बाइक सवार तस्कर को 35 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया । उत्पाद अवर निरीक्षक विष्णु प्रिया की नेतृत्व में टीम ने पंजवारा चेक पोस्ट पर जांच अभियान चला रही थी इस दौरान एक
बाइक सवार युवक के पास से टीम ने जांच के क्रम में 35 बोतल रॉयल स्टेग और इंपेरियल ब्लु ब्रांड के विदेशी शराब बरामद किया, गिरफ्तार युवक की पहचान गोड्डा थाना क्षेत्र के जमनी पहाड़पुर गांव के सुशील यादव के पुत्र श्रवण कुमार यादव के रूप में हुई। तस्करी में प्रयुक्त बाइक एवं शराब को जब्त करते हुए उत्पाद टीम गिरफ्तार तस्कर को अपने साथ आगे की कार्रवाई के लिए बांका ले गई।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें