ग्राम समाचार न्यूज : गरीब आमजन के प्रदेश के निजी हस्पतालों में बीमारियों के निशुल्क ईलाज के लिये सरकार नही कर रही नियम के प्रति जागरूक, कैलाश चंद एड्वोकेट आमजन देंगे निशुल्क ईलाज के नियम की जानकारी गरीबो के हक के लिये लड़ेंगे आखरी दम तक। हरियाणा प्रदेश के नामी निजी हस्प्तालो में गरीबो का अधिकार है बीमारियों का निशुल्क ईलाज करवाने, जहा पर बड़े से बड़ा राजनेता करवाता है ईलाज वही गरीब के लिये भी है बीमारियों का निशुल्क ईलाज का प्रावधान।
हरियाणा प्रदेश के गुरुग्राम जिले में जिले के नामी हसपताल।
Medanta Hospital
fortist Hospital
artimis Hospital
इन निजी हस्प्तालो मे प्रदेश के गरीब आमजन के ईलाज के लिये प्रतिदिन 25% बीमारो की संख्या आमजन के निशुल्क ईलाज का प्रावधान है
इसी प्रकार इन निजी हस्प्तालो में भर्ती मरीजों की संख्या कुल पर 10% ews मरीजों के लिये निशुल्क इलाज् के लिये भर्ती मरीज रखने का प्रावधान है
इसी प्रकार प्रदेश के प्रत्येक जिलों में HSVP /Hooda की जमीन पर बने निजी हस्पतालों में ews के लिये निशुल्क इलाज का प्रावधान है, रेवाड़ी जिले में पुष्पांजलि हस्प्ताल इस नियम में आता है।
इस जानकरी के लिये प्रदेश सरकार कभी भी जागरूकता अभियान नही चलाती, क्योकि ये हस्प्ताल राजनीतिक लोगो के है, इसलिय गरीबो के हक के लिये कोई आवाज नही उठाई जाती।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें