Bounsi News: पुलिस ने प्रखंड क्षेत्र दो अलग-अलग जगह से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर किया जप्त, एक चालक गिरफ्तार

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी पुलिस के द्वारा सोमवार को बौंसी थाना क्षेत्र के सलैया गांव समीप से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। हालांकि पुलिस को देख कर  बालू तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा। वाहन चालक भी पुलिस को देख कर गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया। परंतु  गाड़ी गड्ढे में फस जाने के कारण वाहन लेकर भागना मुश्किल हो गया। चालक वाहन से कूद कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत से गाड़ी को गड्ढे से निकालकर जप्त करते हुए थाना परिसर लाया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने 



बताया कि, इस मामले में अवैध खनन के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मंदार स्थित पुलिस पिकेट के समीप से एक अवैध बालू एक ट्रैक्टर को जप्त किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर चालक से चालान की मांग की गई। जिसमें चालान नहीं दिखाने पर ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है। मौके से चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। चालक की पहचान बांका थाना क्षेत्र के सिंधालू गांव निवासी धीरो यादव के रूप में हुई है। मामले में खनन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर चालक को जेल भेजा जा रहा है।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें