Bounsi News: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर निःशुल्क दूध चाय व पूजन सामग्री का किया गया वितरण

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। लोक आस्था के महापर्व छठ पर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए समाजसेवी एवं पूजा समितियों के साथ-साथ स्थानीय युवाओं के द्वारा आगरा जोर छठ घाट पर धर्म रखक्षणी महासभा और मंदार मधुसूदन क्लब के द्वारा व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क दूध, चाय व पूजन सामग्रियों का वितरण किया गया। छठ पर्व के अवसर पर पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी। व्रतियों के स्नान के बाद कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की गई थी। दूसरी ओर मंदार मधुसूदन क्लब में श्रद्धालुओं और व्रतियों के लिए दूध, दीपक, 


अगरबत्ती,माचिस सहित अन्य चीजें निःशुल्क वितरण किया गया था। नीलमणि झा, नंदन झा, गुड्डन झा, मिंटू झा के अलावा पंडा समाज और बाजार के लोगों का भी सहयोग हो रहा है। वहीं दूसरी ओर भोली बाबा आश्रम के समीप व्यवसायिक संघ के सचिव निप्पू झा  के द्वारा सूर्य को अर्घ्य देने के लिए कच्चा दूध व्रतियों के लिए चाय और शुद्ध पेयजल की निःशुल्क व्यवस्था की गई थी। बताया गया कि यह कार्य पिछले 15 वर्षों से किया जा रहा है। व्यवसायिक संघ सचिव ने बताया कि, पूरी निष्ठा और लगन के साथ इसमें स्थानीय लोगों और युवाओं का भरपूर सहयोग मिलता है। बताएगा कि भोली बाबा आश्रम मार्ग के समीप यह कार्य किया जाता है।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें