ग्राम समाचार न्यूज : जींद : भारतीय किसान यूनियन चढूनी की रेवाड़ी की टीम नरवाना टोल प्लाजा के धरने पर पहुंची। प्रधान समय सिंह ने बताया की जुमला मुश्तर्का मालकान शामलात देह भूमि व 7 कनाल 16 मरला खलियावास, डूंगरवास आदि गांव की जमीन के 81 करोड 50 लाख ₹ किसानो का ये भाजपा सरकार भाजपा सरकार नहीं दे रही है ।
ड्योढई गांव में बिजली के बडे खंभे तथा बाजरा व कपास के बकाया पैसे के बारे में गुरनाम सिंह से विस्तार से चर्चा की गुरनाम सिंह ने बताया कि रेवाड़ी जिला किसान यूनियन के साथ पूरे हरियाणा की टीम खड़ी है आप आंदोलन करो। रेवाड़ी जिला के कार्यकारिणी के बारे में राष्ट्रीय नेताओं से चर्चा करके घोषणा कर दी जाएगी ।
इस मौके पर जिला प्रधान समय सिंह, राकेश ढोकिया, मुन्नी बुढपुर,कमलेश टहना व अन्य किसान मौजूद रहे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें