Pathargama Godda: पानी टंकी की चपेट में आकर एक बच्ची घायल





ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- प्रखंड अंतर्गत बंदनवार (रविदास टोला) में सुबह पानी की टंकी गिर जाने से एक बच्ची घायल हो गई l मिली जानकारी के अनुसार बंदनवार निवासी शिव रविदास की पुत्री पूजा कुमारी उम्र 12 वर्ष पैर धोने टंकी के पास गई हुई थी इसी दौरान टावर सहित पाने की टंकी गिर गई और उनके सर में चोट लग गई l परिजनों के द्वारा उसे गोड्डा सदर अस्पताल ले जाया गया l फिलहाल बच्ची ठीक है l  ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 4 वर्ष पूर्व मुखिया फंड से यह टंकी लगाया गया था और इसके पाइप काफी जर्जर स्थिति में हो चुका था l  कई बार जनप्रतिनिधि को इसकी सूचना दी गई पर किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया ऊपर वाले की मेहरबानी ही थी कि आज एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई l पानी टंकी के गिर जाने से लोगों को पीने का पानी की व्यवस्था करने में काफी परेशानी हो गई है l बताया जा रहा है कि एक चापाकल है जो पिछले वर्ष से ही खराब पड़ा है l ग्रामीण संजू रविदास कटकुन रविदास, मनोज रविदास, दीपक मेहतर, बबलू रविदास, लालू रविदास, शिबू रविदास आदि लोगों ने जनप्रतिनिधि से अविलंब पानी की व्यवस्था करने की मांग की है l पंचायत की मुखिया जय रानी देवी के प्रतिनिधि मनोज मेहरा ने पूछे जाने पर बताया कि सूचना मिलते ही मैं घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया| लूट योजना के तहत कार्य कराने पर इस प्रकार की घटना होना आम बात है| जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी|

अमन राज:-

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें