Rewari News : धर्म व संस्कृति को बचाने में महिलाओं की भूमिका अग्रणीय : ज्ञानचंद गुप्ता



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : सेक्टर तीन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर विश्व विख्यात कथा वाचक श्री जया किशोरी द्वारा शिव पार्वती विवाह का बहुत ही सुंदर प्रसंग सुनाया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से माता पार्वती के पिता महाराज दक्ष भगवान शिव से उनके रूप रंग व वस्त्रों आदि को लेकर नाराज थे व अपनी पुत्री का विवाह उन से नहीं करना चाहते थे। मगर माता पार्वती उन से ही शादी करना चाहती थी। भगवान शिव अपने अंग पर भस्म लगा कर व अपने संग भूत-प्रेत की टोली लेकर माता पार्वती को ब्याहने पहुंचे तो इस अनोखी बारात को देख कर सब डर गए। राजा दक्ष को चिंता हुई कि मेरी बेटी के तो भाग ही फूट गए। मगर भगवान तो भगवान ही है उनकी लीला को कोई नहीं समझ सकता। इस अवसर पर बहुत ही सुंदर झांकी भी निकाली गई।



"किशोरी कुछ ऐसा इंतज़ाम हो जाये" भजन पर श्रोता जमकर नाचे।

जया किशोरी ने कहा कि 

सिर्फ कथा सुनने से कल्याण नही होगा। 

अपने आप से वादा करो कि आप जब जब किसी कथा को सुनने जाएंगे तो वहां से एक अछि बात सिख कर आएंगे और अपने जीवन मे लागू करेंगे

तीन शब्द सफलता के सुनो। पहला कथा सुनो, जिस से ज्ञान अर्जित होगा। दूसरा चिंतन करो व तीसरा उस पर मनन करो यानी अमल करो। 

 इस पावन श्रीमद्भागवत कथा में ज्ञान चन्द गुप्ता, स्पीकर विधानसभा हरियाणा,  राजीव जैन प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा वैश्य महासम्मेलन व अरविंद यादव चैयरमैन हरको बैंक ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर कथा का आनंद लिया।



ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भारत की धर्म व संस्कृति को बचाने में महिलाएं अग्रणीय भूमिका निभा रही है। श्री गुप्ता ने आयोजन समिति को इस श्रीमद्भागवत कथा की बधाई दी व अपने स्वेच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की।



हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री दुर्गादत्त गोयल, जिलाध्यक्ष बृज लाल गोयल, दिनेश गोयल डिनको, रिपुदमन गुप्ता, दीपक अग्रवाल पालहावासिया, लाला मुकेश भट्टे वाला व नरेश मित्तल ने संयुक्त रूप से बताया कि आज दूसरे दिन भी कथा से पूर्व प्रातः 9 बजे से साढ़े 10 बजे तक पंडित महेश पतसारिया के नेतृत्व में यजमानों द्वारा हवन यज्ञ किया गया। कार्यक्रम में सहयोगी यजमान  राधेश्याम गुप्ता प्रधान अग्रवाल सभा, अजय मित्तल, अमित गुप्ता प्रधान केएलपी कॉलेज, अमित सांघी, अनिल गोयल, अनिल मित्तल, नगर पार्षद राजेन्द्र सिंहल, अनिल पालहावासिया, अरुण गुप्ता मान वाले, अक्षय गोयल, चंद्रप्रकाश, शरद अग्रवाल, दिलीप खंडेलवाल, गोपाल दास गोयल, गोपाल गर्ग, हरिओम यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्यासी सुनील मूसेपुर, हेमंत गुप्ता, हेतराम हरसोरिया, जय भगवान गर्ग, कपिल कुमार गोयल कसेरा, एलके अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, मदन गुप्ता, मनीष अग्रवाल, मुकेश गुप्ता एडवोकेट, नवीन सिंहल सीए, नवीन सिंहल सीए गुप्ता मेटल, नरेश गोयल, नीरज गर्ग मालदेव वाले, पूरणमल सोनी, प्रेम प्रकाश गर्ग, राजेंद्र गोयल, राजेंद्र गोयल मेटल वाले, रवि भट्टे वाले, राजेश गोयल पेट्रोल पंप वाले, राजेश अग्रवाल गैस वाले, राजकुमार कसेरा, राम कुमार कौशिक, रमेश अग्रवाल अर्जनीविस, रमेश  बिसोहा, रमेश मित्तल, सचिन मलिक एडवोकेट, सुंदरलाल हरसोरिया, सतीश यादव,  सुधीर कुमार, विजय अग्रवाल, विकास यादव, नरेंद्र कुमार गोयल, विनोद गुप्ता एक्शन शूज वाले, विवेक भार्गव एवं एमपी गोयल सहित अनेक गणमान्य लोग पधारे। उन्होंने बताया कि श्री श्याम श्रृंगार सेवा ग्रुप द्वारा प्रसाद की बहुत सुंदर व्यवस्था की गई है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें