ग्राम समाचार न्यूज : हरियाणा : गुप्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार मुख्यमंत्री उड़नदस्ता, रेवाड़ी व उप निरीक्षक तारीफ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग नूह की संयुक्त टीम द्वारा कुल 6 राशन डिपो चेक किये गए।
इनमे से तारीफ डिपो होल्डर निवासी गांव गुलालता अटैच खोटा पट्टी, रसूलपुर थाना पुनहाना जिला नूह के डिपो को चेक किया गया, जिसके डिपो को चेक करने पर पी.ओ.एस मशीन के अनुसार *596 क्विंटल 31 किलोग्राम गेहूं व 11 किवंटल 28 किलोग्राम चीनी , 39 किवंटल 91किलोग्राम बाजरा, 11 किवंटल 43 किलोग्राम नमक कम मिला ,* जो निरीक्षक खाद्य आपूर्ति विभाग नूह द्वारा उक्त डिपो संचालक के विरुद्ध शिकायत अभियोग अंकित करने हेतु प्रबंधक थाना पुनहाना को दी गई है, जिस पर स्थानीय पुलिस द्वारा अभियोग अंकित किया गया है।
संयुक्त टीम द्वारा अन्य डिपो होल्डरों तौफीक अहमद डिपो होल्डर, नूर मोहम्मद डिपो होल्डर , हसीन डिपो होल्डर गांव सिंगार जिला नूह के डिपो का निरीक्षण किया गया, जो उपरोक्त सभी डिपो में पी.ओ.एस मशीन के मुताबिक स्टॉक ठीक पाया गया।
इसके उपरांत साबिर डिपो होल्डर निवासी गांव मंढीयाकी थाना बिछोर जिला नूह के डिपो को चेक किया गया, जिसका संचालक साबिर पुत्र अयूब निवासी गांव मंढीयाकी थाना बिछोर जिला नूह है, जिसके डिपो को चेक करने पर पी.ओ.एस मशीन के अनुसार *6 क्विंटल 50 किलोग्राम गेहूं व 17 किलोग्राम चीनी कम मिली* , जो निरीक्षक खाद्य आपूर्ति विभाग नूह द्वारा उक्त डिपो संचालक के विरुद्ध शिकायत पर थाना बिछोर में अभियोग अंकित किया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें