ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन कटोरिया मुख्य मार्ग के जुगड़ी माेड़ के समीप शनिवार दोपहर को हुई सड़क दुर्घटना में दाे बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हाे गया। जिसे स्थानीय लाेगाें ने दाेनाें जख्मियाें काे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदन में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उपचार कर देवघर रेफर कर दिया है वहीं दोनों घायलों की
पहचान देवघर जिला के खपरोबीह गांव के 50 वर्षीय रंजीत प्रसाद पिता बुद्धिनाथ प्रसाद व 52 वर्षीय सुरेश मोदी पिता स्व०जगदीश मोदी के रूप में पहचान की गई है। दुर्घटना में घायल रंजीत प्रसाद ने बताया सुबह बाईक से अस्थि विसर्जन करने सुलतानगंज गये हुए थे।लौटने के दौरान जुगड़ी मोड़ पहुंचते ही नींद आ गई।जिससे बाईक अनियंत्रित हो जाने से सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें