Bounsi News: सड़क हादसे में आधा दर्जन कांवरिया जख्मी, रेफरल अस्पताल में हुआ उपचार

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। देवघर एवं बासुकीनाथ में जल अर्पित करने के बाद ऑटो से अपने घर लौट रहे आधे दर्जन कांवरिया जख्मी हो गए। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिला के धमदाहा थाना अंतर्गत बजरहा दियारा से आठ कांवरिया ऑटो के माध्यम से देवघर और बासुकीनाथ जल चढ़ाने आए थे। बताया जाता है कि, सोमवार को देवघर में जल चढ़ाने के उपरांत बासुकीनाथ में पूजा अर्चना कर सभी ने रात्रि विश्राम किया। मंगलवार को ऑटो के जरिए वापस घर लौटने के क्रम में बासुकीनाथ से बाहर निकलने के साथ ही सभी सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। सभी कांवरिया जख्मी हालत में ही बौंसी थाना क्षेत्र के सांझोतरी समीप स्थित शिव पार्वती धाम पहुंचे। 



जहां एंबुलेंस के स्वास्थ्य कर्मी गौरव तिवारी के द्वारा इलाज के बाद सभी को रेफरल अस्पताल भेजा गया। जख्मी ने बताया कि, तेज रफ्तार बोलेरो से बचने के चक्कर में ऑटो चालक ने जोरदार ब्रेक मार दी थी। जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट गई। घटना में सहोदर भाई, स्वर्गीय सर्प लाल यादव का 45 वर्षीय पुत्र कमल किशोर यादव, 36 वर्षीय नारायण यादव के अलावा भोला यादव का 56 वर्षीय पुत्र चमक लाल यादव और उनकी पत्नी राधा देवी को गंभीर चोट लगी है। शिव पार्वती धाम के समीप खड़े सरकारी एंबुलेंस से सभी जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर आरके सिंह के द्वारा उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया। ऑटो पर सवार अन्य लोगों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें