Chandan News: मुहर्रम पर्व को लेकर चांदन थाना परिसर में शांति समिति का हुआ बैठक

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आगामी 9 अगस्त को मनाये जा रहे मुस्लिम समुदाय का महा पर्व  मुहरर्म को लेकर चांदन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रुप से थाना अध्यक्ष नसीम खान व प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न की गई। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व संपन्न कराने को लेकर जन प्रतिनिधियों सहित दोनों समुदाय  के लोगों ने भाग लिया। तथा थानाध्यक्ष नसीम खान ने लोगों से मुहरर्म का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल मे मनाने की अपील की |साथ ही उन्होंने इस मौके पर निकले जाने वाले ताजिया के साथ जुलुस के आयोजन के रूट चार्ट की जानकारी ली |श्रावणी मेला को 


देखते हुए थानाध्यक्ष ने जुलुस के आयोजन के आधा घंटा पूर्व सुचना थाना को देने का निर्देश दिया ताकि विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस बलों की तैनाती की जा सके |मुहरर्म के मौके पर जुलुस के आयोजन को लेकर लाइसेंस निर्गत करने हेतु चांदन से 3 व बिरनिया पंचायत के पहाड़पुर से 1 आवेदन थाना को दिया गया है |मौके पर मौजूद जन प्रतिनिधियों और दोनों समुदाय के लोगों ने मुहरर्म का त्यौहार परस्पर भाईचारा और सौहार्दपूर्ण माहौल मे शांति पुर्वक मनाने की बातें रखीं |इस मौक़े पर चांदन मुखिया अनिल कुमार, बिरनियाँ रंजीत पंडित, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती, सरपंच कोरिया प्रभात यादव, सरपंच प्रतिनिधि बिरनियाँ अशोक ठाकुर, नन्द किशोर बरनवाल,अकबर अली, सुल्तान अली, सरफुद्दीन अंसारी मासूक अंसारी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। 

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें