Bounsi News: प्रख्यात रसायनज्ञ आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया विज्ञान उत्सव मेला

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को प्रख्यात रसायनज्ञ आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय के जयंती के पावन अवसर पर विज्ञान उत्सव मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बौंसी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय एवं रामनवमी जी, क्षेत्र प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त तत्वाधान में दीप प्रज्वलित कर किया गया। तदुपरांत आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय के तैल चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा नारियल तोड़कर विज्ञान मेला का शुभारंभ किया गया। मेला में विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा विज्ञान के प्रदर्शन एवं प्रयोग को दिखाया गया। जिनका मूल्यांकन निरीक्षक के रूप में उपस्थित चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार ठाकुर, शिशु वाटिका के प्रधानाचार्य महेश कुमार एवं स्थानीय विज्ञान शिक्षक विजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया। मूल्यांकित भैया बहनों की सुधी में किशोर वर्ग से प्रयोग में उन्नति 


एवं कोमल को प्रथम स्थान, नयन एवं पंकज को द्वितीय स्थान एवं आचरण राज और मयंक दत्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं बाल वर्ग से सृष्टि कुमारी प्रथम स्थान, पलक कुमारी द्वितीय स्थान एवं साक्षी व अलीशा सोरेन तृतीय स्थान पर रहीं। शिशु वर्ग से आराध्या एवं शिवानी को प्रथम स्थान, प्राची एवं ईशा को द्वितीय स्थान तथा रिया कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विज्ञान प्रदर्शन में किशोर वर्ग से मयंक एवं अमन को प्रथम स्थान, रामानंद एवं वर्षा को द्वितीय स्थान तथा किसने कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बाल वर्ग से पीयूष कुमार प्रथम स्थान, आर्य मिश्रा द्वितीय स्थान, आरोही सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिशु वर्ग से प्रथम स्थान पर अवनिका उपाध्याय, द्वितीय स्थान पर विवेकानंद एवं तृतीय स्थान पर रचना हांसदा रही। कार्यक्रम में विशिष्ट उपस्थिति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भागलपुर के विभाग प्रचारक विजेंद्र कुमार, जिला प्रचारक बांका मनोहर लाल, पुलिस अवर निरीक्षक बौंसी अनिरुद्ध कुमार एवं पुलिस अवर निरीक्षक बौंसी ज्योति कुमारी की रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रमुख के रूप में शिखा झा सह प्रमुख मुकेश कुमार के नेतृत्व में सकुशल संपन्न हुआ। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें