ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। मामूली घरेलू विवाद में 64 वर्षीय महिला ने कीटनाशक खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर गांव निवासी माला साह की 64 वर्षीय पत्नी गीता देवी ने मामूली घरेलू विवाद के कारण कीटनाशक खा लिया। पति व पुत्र के द्वारा महिला को उपचार के
लिए रेफरल अस्पताल बौंसी लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मिथिलेश कुमार एवं डॉक्टर आरके सिंह ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन के द्वारा बौंसी थाना को दे दी गई है। हालांकि महिला के पति के द्वारा किसी भी तरह के विवाद से इनकार किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें