ग्राम समाचार,बांका। चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर बांका में मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर भव्य तरीके से विभिन्न खेलों का आयोजन कर किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्या श्री आकाश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद की जयंती का प्रतीक है जो उनकी विरासत का सम्मान करने एवं अपने जीवन में खेल के महत्व को स्वीकार
करने के लिए मनाया जाता है। जीवन में शारीरिक गतिविधियों और खेलों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विद्या भारती द्वारा विभिन्न कार्यक्रम इस प्रकार का किया जाता है। मुख्य रूप से पारंपरिक खेल जो समाप्त हो रहा है ऐसे खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के खेल प्रमुख श्रीमती हिना जी एवं श्री गौतम पाठक जी के द्वारा खो खो कबड्डी बैडमिंटन एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन एवं मूल्यांकन किया गया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें