Bounsi News: मंदार हिल रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने लिया जायजा

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। मंदार हिल रेलवे स्टेशन का सोमवार को मालदा डिवीजन के डीआरएम यतींद्र कुमार ने पदाधिकारियों के साथ जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के साथ-साथ कई आवश्यक कार्य किए जाएंगे। स्टेशन जाने वाली गांधी चौक सड़क के मरम्मती के दिशा में कार्य कराया जाएगा। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मूलभूत आवश्यकताओं की स्टेशनों पर पूर्ति की जा रही है। जो ट्रेनें पहले धीमी रफ्तार में चल रही थी। अब उनकी रफ्तार बढ़ा दी गई है। फिलहाल 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चल रही है। जिसे 100 से 110  की रफ्तार कराने की योजना है। बताया गया कि, इस लाइन में जो गाड़ियों की गति पहले कम थी। उसे अब ज्यादा तेज कर दिया जाएगा। 


स्टैंडर्ड लाइन बनाया जाएगा। स्टेशन की साफ-सफाई के अलावा शौचालय की मरम्मत कराने की बात भी उन्होंने कही। दोपहर करीब 3:00 बजे स्टेशन पहुंचे डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए स्टेशन प्रबंधक से कई जानकारियां हासिल की और उन्हें कड़ी फटकार भी लगाई। स्टेशन का नाम गलत लिखें रहने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए स्टेशन प्रबंधक राजेश रजक सहित उपस्थित अन्य विभागों के पदाधिकारियों को भी कड़ी फटकार लगाई। यात्रियों की सुविधा के बारे में कई अहम जानकारियां भी ली। मुख्य रूप से यात्री के बैठने के जगह पर रोशनी के साथ-साथ पंखा भी लगाया जाएगा। मंदार हिल स्टेशन निरीक्षण के क्रम में वहां पहले से रखे मोटर चालित चार ट्रॉली जो बेकार पड़ी हुई है। उसे अविलंब हटाने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर विभागीय पदाधिकारी के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मौजूद थे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें