ग्राम समाचार न्यूज : केम्ब्रिज स्कूल ने अपने गौरवशाली परम्परा को दोहराते हुए सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम में फिर से कॉमर्स संकाय में ज़िले में अव्वल दर्जा प्राप्त किया कक्षा बारहवीं के टॉपर विद्यार्थियों की लिस्ट इस प्रकार है :
इशिका गुप्ता 98.8%, दिव्या कौशिक 98%, नेहा सिंह 97.6%, अविरल 96.8%, हर्षिता 95%, प्राची 94.2%, गुरजीत 94%, सोनाली 94%, निकिता 93.8%, मुस्कान 93.6%, आरती 93.2%, पूजा 92.6%, चिराग़ 92.4%, चंचल 91.8%, धनंजय 91.8%, लक्ष्य 91.4%, सूर्यवर्धन 91.4%, कोमल 91%, ख़ुशी 90.8%, रितिका 90.8%, भूमिका 90.6%, हर्षित 90.6%, आशिमा 90.4% अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता टीचर्स और विद्यालय के स्टाफ को दिया है प्राचार्या प्रीति मुंजाल व चेयर पर्सन डॉक्टर कृष्णा सचदेव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें