ग्राम समाचार न्यूज : साइकिलिस्ट महेश फाउंडर टीम जेड बी और नियति पाठशाला ने मिलकर गवर्नमेंट बॉयज स्कूल भाड़ावास गेट रेवाड़ी में साइकिलिस्ट महेश ने मोटिवेशनल स्पीच के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया और उनके भविष्य की शुभकामनाएं दी और पौधारोपण किया।
इस मौके पर गवर्नमेंट स्कूल की तरफ से गीतांजलि, हरीश कुमार, स्कूल प्राचार्य ताराचंद, टीम जेड से डॉक्टर अचिन, सुरेंद्र, रचना भारद्वाज, आस्था अग्रवाल, अमन यादव, ओम प्रकाश सभी ने मिलकर पौधारोपण में सहयोग किया और पौधों के जो हमारे जीवन में महत्व हैं बच्चों को बताया|


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें