ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात दस लीटर देसी महुआ शराब के साथ नशे में धूत तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि शुक्रवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रमपूर मोड़ के तरफ से चल कर आ रहे लखपूरा गाँव के समीप नशे में धूत एक तस्कर को दस लीटर देसी शराब .के साथ गिरफ्तार किया
गया है। गिरफ्तार तस्कर के पास एक गैलन में पाँच लीटर और एक थैले में पाँच बोतल में पाँच लीटर देसी शराब बरामद किया है। गिरफ्तार तस्कर को ब्रेथ एनालाइजर से जाँच के क्रम में शराब पीने की पुष्टि हुई है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र के लखपुरा गाँव के निरंजन दास पिता नरेश दास के रुप में हुई है I गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध बिहार मध् निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया जाएगा।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें