रेवाड़ी विधान सभा क्षेत्र में पशुपालन एवं डेरिंग विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक श्री रणधीर सिंह कापड़ीवास ने लोहारू स्थित पशुपालन मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल के कार्यालय में की मुलाकात। पूर्व विधायक ने मुलाकात में रेवाड़ी हल्के की डेरिंग एवं पशुपालन के विषय में अनेक चर्चाएं की जिसमें विशेष तौर पर सहारणवास स्थित दक्षिण हरियाणा की एकमात्र वेटनरी पॉलीक्लिनिक में मशीनों एवं उपकरणों के अभाव के कारण यहां के बीमार पशु हिसार में रेफर किए जाते हैं जो कि पशुपालकों के लिए एक बहुत खर्चीला एवं कष्टदायक विषय बन जाता है। कापड़ीवास ने कहा कि हमारी पॉलीक्लिनिक का स्टाफ बहुत सक्षम एवं परिश्रमी है किंतु मशीनों व उपकरणों के अभाव में इस प्रतिभा का पूरा उपयोग नहीं हो पा रहा अतः हमारी इस पॉलीक्लिनिक में जल्द से जल्द मशीनों के अभाव को पूरा करते हुए उपकरण उपलब्ध किए जाएं ताकि पशुओं का इलाज निर्बाध रूप से हो सके। कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने बड़े विश्वास के साथ तथा शीघ्र समाधान हेतु मशीन एवं उपकरणों को बहुत शीघ्र भिजवाने का आश्वासन दिया है और अब यह मशीन और उपकरण शीघ्र ही उपलब्ध होंगे। इसके पश्चात किसी पशु को हिसार या दूरदराज की जगह पर रेफर नहीं किया जाएगा और पशुओं का इलाज पूर्ण रूप से होगा। यह सुविधा किसानों को शीघ्र मिलेगी। कापड़ीवास ने उनका आभार प्रकट किया। इस मौके पर विवेक भाटोटिया उनके साथ मौजूद रहे।
Home
Uncategories
Rewari News : पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने कृषि एवं पशुपालन मंत्री से मुलाकात की
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें