वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारंभ करते हुए
ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले स्थानीय एसबीएस एसपीएस जनजातीय महाविद्यालय के मैदान में विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार वृक्ष लगाकर अभाविप झारखंड प्रदेश के द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु 20 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाए जा रहे वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ किया गया। नगर मंत्री अंकित मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी अपने घर के आस-पास खाली जमीन, धार्मिक स्थल, विद्यालय प्रांगण तथा खाली पड़ी जमीन से पर वृक्ष लगाएंगे। जब तक हम पौधे को पेड़ बनने तक उसकी देखभाल नहीं करेंगे तब तक पौधारोपण करने से कुछ भी नहीं होगा। नगर अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज कुमार भगत ने कहा कि इस वृक्षारोपण महाअभियान को मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण करना हैं। व्यक्ति को प्रत्येक वर्ष कम से कम 10 पौधा अवश्य लगाना चाहिए तभी हमारी धरती में हरियाली होगी और जब हरियाली होगी तो जीवन खुशहाल होगा शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी। गीतीश ठाकुर ने बताया कि इंसान के सुख, शांति और समृद्धि का भंडार प्रकृति है। मनुष्य प्रकृति की गोद में ही पलता-,बढ़ता है और इसी के साथ जीवन का समापन भी करता है। आज हम प्रकृति से दूर विकास की अंधी दौड़ में मानवता के विकास और विनाश के बीच करोना से जूझ रहे हैं तो लगता है कि प्रकृति ही इसका निदान, उद्भव और अंत है।
अमन राज:-

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें