ग्राम समाचार न्यूज : अपने गौरवशाली इतिहास और परंपरा को कायम रखते हुए एक बार फिर शहर के प्रतिष्ठित कैंब्रिज स्कूल के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है।
2017-18 में पीसीएम में नेहा सोनी ने डिस्ट्रिक्ट में टॉप रहकर अपने मां-बाप व स्कूल का नाम रोशन किया। 2018-19 में अनु यादव ने साइंस में 98% अंक लेकर डिस्ट्रिक्ट रेवाड़ी में टॉप किया। 2019-20 मैं नैंसी मित्तल ने 97.6 परसेंट मार्क्स लेकर कॉमर्स में रेवाड़ी में डिस्ट्रिक्ट टॉप किया। 2020-21 के कोविड-19 के रिजल्ट में भूमि अरोड़ा ने 98.6 प्रतिशत लेकर परंपरा को कायम रखा। सीबीएसई ने 12वी का रिजल्ट घोषित किया जिसमें इशिका गुप्ता ने 98.8% मार्क्स लेकर अभी तक स्कूल में टॉप किया है एक बार फिर से स्कूल का यह स्टूडेंट डिस्टिक टॉपर बनेगा या नहीं बहुत जल्द क्लियर हो जाएगा। कैंब्रिज स्कूल सदैव इस विश्वास और निश्चय के साथ काम किया है कि कंपटीशन के इस दौर में आप शोर मत मचाओ सफलता स्वयं शोर मचाएगी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें