ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी:- विकास नगर निवासी सोना देवी के नाम से उनके घर पर बिजली कनेक्शन लगा हुआ था, 2021 में बिजली विभाग ने बिजली चोरी का झूठा मुकदमा बनाकर बिजली मीटर हटा दिया था, पीड़ित सोना देवी ने न्ययालय की शरण ली, न्यायालय से आदेश हुआ कि हटाया गया बिजली मीटर दोबारा से लगाया जाए, जो न्यायालय में अब भी विचाराधीन है।
आनन फानन में बिजली विभाग ने हटाये गए मीटर लगाने की बजाए किसी ओर का मीटर पीड़िता के घर पर लगा दिया, उसके बाद रीडिंग का मिलान नही होने से विभाग द्वारा बिल को एवरेज आधार पर देना सुरु कर दिया, विभाग ने पीड़िता से रीडिंग से अधिक रकम वसूल ली जिसके लिये पीड़िता ने विभाग के खिलाफ दूसरा केस कन्जयूमर कोर्ट में डाला जो अभी भी कोर्ट में विचाराधीन है, विभाग में पीड़िता को परेशान करने में यही तक कसर नही छोड़ी काफी समय से बिल रीडिंग के आधार पर आ रहा था, अब जुलाई में विभाग द्वारा 777 रीडिंग का बिल 35000 के लगभग भेज दिया, पीड़ित ने इसकी शिकायत ऑनलाइन व ईमेल से SDO बिजली बोर्ड को भेजी तब बिल को दुरूस्त करके 3700 के लगभग बिल बनाकर भेजा, जो पीड़िता ने विभाग को ऑनलाइन जमा करा दिया बिजली विभाग से पीड़ित ऐसे ओर भी है जो दर दर की ठोकर खाते रहते हैं ओर विभाग सुनवाई तक नही करता।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें