ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। शनिवार को पंजवारा थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव के प्रवीण यादव ने जबरन मूंग की फसल चराने को लेकर पंजवारा थाना में लिखित आवेदन दिया है । आवेदन में प्रवीण यादव ने
अपने ही गाँव के ढुलढुल यादव और नाटू यादव पर ढाई बीघा खेत में लगे मूंग की फसल को जबरदस्ती भैंसों द्वारा चरा देने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जाँच की जा रही है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें