ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा थाना परिसर में भूमि विवादों के निपटारे को लेकर शनिवार को जनता दरबार आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता बाराहाट की राजस्व अधिकारी प्रवीन शेखर एवं पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव द्वारा संयुक्त रूप से की गई। क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से दर्जनों लोग भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतों को लेकर जनता दरबार में पहुंचे थे। इस दौरान अधिकारियों द्वारा तीन
पुराने मामलों को निष्पादित किया गया। वैदाचक के बनारसी पुझार बनाम निर्मल हजारी भतडीहा के दो मामले सविता देवी बनाम नंदकिशोर सिंह एवं धनंजय राउत बनाम निरंजन राउत सागर राउत इन तीनों को निष्पादित किया गया । जबकि कई अन्य मामलों में शिकायतकर्ता को विवादित भूमि से जुड़े समुचित कागजात के साथ अगले जनता दरबार में आने को निर्देशित किया गया ।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें