ग्राम समाचार,चांदन,बांका। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर वाहन पार्किंग व रविवार एवं सोमवार को विशेष यात्रियों की भीड़ भाड नियंत्रण करने को लेकर शनिवार 23 जुलाई को प्रखंड सभागार में बांका प्रशासन एवं झारखंड प्रशासन के द्वारा विशेष बैठक आयोजित की गईं। बैठक में बांका जिले के दर्जनों प्रशासनिक अधिकारी एवं झारखंड देवघर की प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान मुख्य रूप से रविवार और सोमवार को काफी भीड़ होने के कारण रोड में भारी वाहन एवं कांवरिया का वाहन से जाम की स्थिति ना लगे,उसे देखते हुए जगह जगह पर पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही। ज्ञात हो कि विश्व में महामारी कोरोना जैसे घातक बिमारी को लेकर दो वर्ष बाद इस
बार आपार कांवरियों की भीड़ देखने को मिल रही है। आस्था और विश्वास के साथ प्रसिद्ध श्रावणी मेला में दूरदराज के श्रद्धालु झूमते गाते बजाते हुए सुल्तानगंज से देवघर 105 किलो मीटर पैदल बाबा भोलेनाथ के मंदिर में जलाभिषेक करते हैं इसके उपरांत बाबा बासुकीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। हालांकि इस बार बांका जिला अधिकारी अंकुल कुमार के द्वारा एवं झारखंड के प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कराया गया है, बावजूद दूसरी सोमवारी में अधिक कांवरियों की भीड़ के दौरान यात्रियों को कोई कठिनाई उत्पन्न ना हो ,जिसकी तैयारी में अधिकारी जुट गई। मौके पर डीटीओ बांका अशोक कुमार, चांदन वीडियो राकेश कुमार, सीओ प्रशांत शांडिल्य, कटोरिया वीडियो प्रेम प्रकाश, सीओ सागर प्रसाद, कटोरिया इंस्पेक्टर अनिल कुमार, चांदन थाना अध्यक्ष नसीम खान, सब इंस्पेक्टर देवघर राजीव कुमार, डीएसपी वीपी महतो, एवं दर्जनों वरीय पदाधिकारी के अलावा झारखंड कोठिया पार्किंग इंचार्ज, आदि पुलिस बल मौजूद थे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें