ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड मुख्यालय स्थित चांदन पंचायत के सरकार भवन परिसर में सरपंच संघ अध्यक्ष आशीष रोबिन उड के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के 17 पंचायतों के सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि के उप सरपंच सामिल हुए। बैठक के दौरान चुनाव के सरकार द्वारा दिए लुभावने वायदे पर चर्चा किया गया।सभा को संबोधित करते चांदन पंचायत के सरपंच राकेश कुमार बच्चू ने कहा कि आप सभी याद होगा कि चुनाव के पुर्व माननीय मंत्री सम्राट चौधरी ने वायदे किए थे विकासात्मक कार्यों में सरपंचों की मुख्य भूमिका होगी वित्त आयोग षष्ठम वित्त आयोग की राशि सरपंच ही खर्च करेंगे। सरकार के झुठे वायदे के कारण बिहार के सवा लाख प्रतिनिधि, कर्मी के लोग आज हाशिए पर चले गए हैं।देखा जाए तो राज्य सरकार सौतैला
व्यवहार कर रही है। इसी क्रम सरपंच प्रखंड अध्यक्ष आशीष रोबिन उड सरकार के आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि वर्तमान 1 वर्ष के कार्यकाल लगभग तीस बार माननीय मंत्री पंचायती राज विभाग निदेशक उपसचिव सहित मंत्रालय का चक्कर संघ पदाधिकारियों द्वारा लगा चुके हैं। लेकिन आज तक किए गए वादों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यह निर्णय लिया गया कि सभी तरह के भेदभाव ऊंच-नीच को मिटाकर एकजुटता दिखाते हुए संघ के आवाह्न पर आगामी 5 अगस्त शुक्रवार को बिहार के सभी 38 जिला मुख्यालय पर 11 बजे दिन से धरना प्रदर्शन कर 11 सूत्री का मांगों का ज्ञापन संबंधित जिला के जिला अधिकारी द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय को प्रेषित करना है। ताकि सरकार पर दबाव बने,और ग्राम कचहरी की, सरकार निर्णय ले सकें। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड सरपंच अध्यक्ष आशीष रोबिन उड, राकेश कुमार बच्चू, सरपंच प्रतिनिधि शिव शंकर शर्मा, हरीश ठाकुर, मीना देवी गोपी लाल यादव वीरेंद्र कुमार दास, प्रभात यादव, विष्णुदेव दास, रेखा देवी अनीता देवी आदि मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें