ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी पुलिस के द्वारा अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया। साथ ही ट्रैक्टर के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार श्यामबाजार से रतनसार जाने वाली मार्ग में शोभापाथर गांव के समीप गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर बौंसी पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर चालक सह मालिक को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि, रविवार की सुबह अवैध बालू धुलाई की सूचना मिली थी।
जिसके बाद पुलिस कर्मियों को छापेमारी अभियान में लगाया गया था। पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है। हालांकि ट्रैक्टर चालक सह वाहन मालिक पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया। परंतु पुलिस की तत्परता के आगे उसकी एक ना चली। पुलिस की मुस्तैदी के कारण उसे पकड़ लिया गया है। पावड़ा रामपुर गांव निवासी घनश्याम यादव का पुत्र ड्राइवर सह ट्रैक्टर मालिक प्रवीण यादव को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि, मामले में अवैध बालू खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें