ग्राम समाचार, मेहरमा :- जल मीनार निर्माण को लेकर जन प्रतिनिधि के द्वारा पंचायत भवन मेहरमा में किया गया बैठक। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि आज रविवार को मेहरमा के मुखिया काजल कुमारी के अगुवाई में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मिलकर पंचायत भवन मेहरमा में किया बैठक। वहीं इस बैठक में मेहरमा के मुखिया काजल कुमारी ने जल मीनार निर्माण की चर्चा करते हुए कहा गया कि जल मीनार निर्माण कहां कराना है किस स्थान पर कराना है। और कैसे कराना है। जिससे जनता को सही ढंग से लाभ मिल सके। एवं ये भी बताया कि मेहरमा में नया जल मीनार का निर्माण होना है। इसी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पंचायत भवन मेहरमा में एक बैठक का आयोजन किया गया। वहीं इस बैठक में पूर्व मुखिया अमीन मुर्मू के साथ बाबा जी हासदा, मकील मरांडी, बालक रजक के साथ स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
संवाददाता:- अजय आर्यन, ग्राम सामाचार, मेहरमा, गोड्डा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें