ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। मंदार पर्वत के मध्य स्थित सीता कुंड की पिछले 1 सप्ताह से इसकी साफ-सफाई कराई जा रही है। हालांकि इस सीता कुंड को चक्रावत कुंड भी कहा जाता है। मालूम हो कि, अब तक इसकी साफ-सफाई नहीं हो पाई थी। जिसके कारण इसके तल में भारी मात्रा में गाद जमा हो गया था। प्रतिदिन लगभग 30 मजदूरों के द्वारा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा इसकी साफ सफाई कराई जा रही है। बताया जाता है कि, करीब 2 सप्ताह से ज्यादा समय इसकी साफ-सफाई में लगेगा। गाद की सफाई के लिए पहले इसके पानी को पंपिंग सेट के माध्यम से बाहर निकाला गया था। मालूम हो कि, केंद्रीय वन पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा मंदार पर्वत स्थित
इस कुंड की सफाई के लिए करीब ₹450000 आवंटन विभाग से कराया गया था। बांका में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा था कि, इसकी जल्द साफ सफाई कराई जाएगी। हालांकि बांका के समाजसेवी राहुल डोकानिया के द्वारा भी इसके लिए लगातार प्रयास किया गया था। कई मंत्रियों और पदाधिकारियों से फरियाद भी की गई थी। पर्यावरण केंद्रीय राज्यमंत्री से भी इनके द्वारा संपर्क किया गया था। राहुल डोकानिया के द्वारा कुंड की साफ सफाई के अलावा मंदार के सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए लगातार प्रयास किए गए थे। मंदार में मोर अभ्यारण बनाने के लिए लिए भी इनके द्वारा तत्कालीन डी एफ ओ के साथ मिलकर तीन मोर को मंदार तराई स्थित पार्क में रखने का काम कराया गया था। हालांकि दो मोर की मौत हो चुकी है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें