ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी चांदन मुख्य मार्ग पर नवोदय विद्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में 38 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना रविवार की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर के बरारी निवासी राजकिशोर सिंह का पुत्र सुमित कुमार मोटरसाइकिल से देवघर कटोरिया के रास्ते डेम होते हुए बौंसी बाजार की ओर आ रहा था। बताया जाता है कि, युवक मोटरसाइकिल के माध्यम से भागलपुर जा रहा था। इसी क्रम में चांदन डैम से आगे बढ़ने पर मोड समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। जिससे युवक दुर्घटनाग्रस्त हो
गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जाता है कि, घटना में युवक के कमर में गहरी चोट लगी है। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी युवक को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पंकज कुमार के द्वारा युवक का उपचार किया गया और बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद जख्मी युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। परिजनों के द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से युवक को भागलपुर ले जाने का कार्य किया गया। युवक की हालत स्थिर बताई जाती है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें