ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। प्रखंड क्षेत्र के सबलपुर डाकघर में नियमित कार्य नहीं होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को खास तौर पर अपने पार्सल टिकट आदि की खरीदारी में परेशानी हो रही है। इस संबंध में डाकघर के कर्मचारी तपन कुमार ने बताया कि, वह डाकघर की इस शाखा में अकेले कर्मचारी हैं।
उनके भरोसे ही सभी कार्य संपादित होते हैं, जिससे वह दिन में एक घंटे के लिए ही डाक घर पहुंच पाते हैं। शेष समय में वह क्षेत्र में काम करते हैं। वहीं सहायक डाक अधीक्षक रोहित नंदन ने बताया कि, कर्मचारियों की कमी की वजह से समस्याएं आ रही है। उन्होंने नियमित डाकघर खोले जाने की बात कही।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें