ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। सड़क दुर्घटना में एक 26 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के सिरांय गांव निवासी मनोज उर्फ मुन्ना साह का 26 वर्षीय छोटा पुत्र रोहित साह अपने रिश्तेदार देवघर निवासी उत्तम साह के साथ मोटरसाइकिल से झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत दिग्घी गांव जा रहे थे। बताया जाता है कि, मृतक की बहन सुप्रिया के घर में शुक्रवार को पूजा अर्चना थी। इसलिए बाइक से जाने के क्रम में ही मोहनपुर गांव समीप एक अज्ञात
हाईवा नहीं युवक के बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जोरदार टक्कर के कारण युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि रिश्तेदार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनका देवघर के सदर अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव जब सिरांय गांव पहुंचा तो गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मां, पिता, पत्नी सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें