Pathargama News: 120 बोतल देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार




ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीते शनिवार की रात्रि 9:00 बजे के आसपास पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत उरकुसिया चेक पोस्ट पर  त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव को लेकर चलाएं जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान रजौन की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल संख्या जेएच 17 पी 8991 पर बोरी में भरकर देसी शराब लेकर बिहार जा रहे दो शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया गया| मिली जानकारी के अनुसार सोनी सोनी सहायक अवर निरीक्षक मंतोष चौधरी के द्वारा सशस्त्र पुलिस बल और चौकीदार भी/1 आशीष कुमार माझी और चौकीदार भी/3 कपिल ततवा  के साथ उरकुसिया चेक नाका पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था| उसी दौरान रजौन की तरफ से दो मोटरसाइकिल सवार क्रमशः बिहार के बांका जिला अंतर्गत पिपराडीह निवासी प्रहलाद दास का पुत्र लड्डू दास और सलेमपुर निवासी स्व लक्ष्मण दास का पुत्र भोला दास मोटरसाइकिल के बीच में बोरी रखकर आता हुआ दिखाई पड़ा तो उसे रुकने का इशारा किया गया, परंतु वह भागने का कोशिश करने लगा| बाद में पुलिस बल ने बल प्रयोग कर दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया|

जांच के दौरान बोरी में 300 एम एल देसी शराब की 120 बोतल पाया गया जिसका कोई भी वैध कागजात उन लोगों ने प्रस्तुत नहीं किया| जप्त शराब और मोटरसाइकिल सहित दोनों शराब माफिया को गिरफ्तार कर पथरगामा थाना लाया गया| थाना कांड संख्या 75/22 के तहत सुसंगत धाराओं में दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में गोड्डा भेज दिया गया|

अमन राज:-



Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें