ग्राम समाचार, मधुरा:- मेहरमा प्रखंड के मधुरा गांव के समीप बाइक सवार अनियंत्रित होकर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक बुजुर्ग हुआ गंभीर रूप से घायल। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि सोनागुज्जी गांव के रहने वाले मोo इस्माईल डुमरिया हाट से खरीददारी कर के अपने घर वापस लौट रहे थे। वहीं मधुरा के समीप बाइक सवार को आंख में कीड़ा पड़ जाने से बाइक सवार एवम पीछे बैठे मोo इस्माईल अनियंत्रित होकर गड्डे में जा गिरा। जिससे मोo इस्माईल गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर तुरन्त परिजनों को सूचित किया गया! वहीं फ़ौरन घायल व्यक्ति मोo इस्माईल को रेफरल अस्पताल महागामा में भर्ती कराया गया। जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सा प्रभारी डॉ एकता कुमारी ने नाज़ुक स्थिति देखते हुए तुरंत सदर अस्पताल गोड्डा रेफर किया गया।
संवाददाता:- अजय आर्यन, मेहरमा, गोड्डा। ग्राम समाचार।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें