ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी : रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन तथा सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक की ओर नगर धारूहेड़ा चौक स्थित ओम अस्पताल में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि सीएमओ डा. कृष्ण कुमार ने रिबन काटकर किया।
अस्पताल संचालक डा. विक्रम यादव ने सर्वप्रथम ब्लड डोनेट किया। शिविर में 45 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर क्लब के प्रधान जेपी चौहान, सचिव ज्योति अदलखा, क्लब ट्रेनर अरुण गुप्ता, महेश तथा जोनल चेयरमैन डा. नवीन अदलखा उपस्थित थे। क्लब की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र दिए गए। डा. नवीन अदलखा ने कहा कि इस साल क्लब को ये 7वां रक्तदान शिविर है तथा इन कैंपों में 600 से ज्यादा यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। सचिव ज्योति अदलखा ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया। प्रधान जेपी चौहान ने कहा कि क्लब की ओर से 3 मई को ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्रोलोनी मैनेजमेंट में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें