ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : दसवीं की छात्रा मुस्कान बोर्ड एग्जाम रोल नम्बर के लिये उपायुक्त जिला रेवाड़ी से लेकर उच्च अधिकारियो के दरबार मे लगा रही फरियाद निजी स्कूल नही दे रहा रोल नम्बर.
जिला रेवाड़ी की एक छात्रा मुस्कान जो जिले के निजी स्कूल में कक्षा आठवी से शिक्षा ग्रहण करती हुई अब कक्षा दसवीं की शिक्षा पूरी करने वाली है जिसका कल दिनाक 27 अप्रैल 2022 से बोर्ड एग्जाम होने हैं और निजी स्कूल द्वारा अमान्य मदो में फीस लेने पर अडिग है,
जिस कारण छात्रा के रोलनम्बर देने से मना कर रहा है, इस समस्या के समाधान हेतु छात्रा आज कैलाश चंद एड्वोकेट के पास निशुल्क सहायता के लिये पहुची
छात्रा की समस्या के समाधान हेतु कैलाश चंद एड्वोकेट के माध्यम से एक सिकायत निदेशक सेकंडरी शिक्षा विभाग पंचकूला, सचिव सी बी एस ई, जिला उपायुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एस एच ओ बावल, बाल सुरक्षा अधिकारी, को ईमेल के माध्यम से सिकायत भेजी ओर कैलाश चंद अधिवक्ता छात्रा के साथ उपायुक्त कार्यालय भी पहुचे, परन्तु उपायुक्त महोदय नही मिले, जिसके उपरांत उपायुक्त के मोबाइल पर समस्या बारे अवगत करवाया गया, जिस पर उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को इस बारे समाधान करवाने के लिये सूचित किया, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को सूचित किया, परन्तु अब तक खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की ह, अब देखना होगा अधिकारी इस छात्रा का कल का एग्जाम के लिये रोलनम्बर दिलवाते है या नही या फिर छात्रा एग्जाम से वंचित तो नही होगी.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें