Godda News: चैती दुर्गा मंदिर परिसर में हो रहा है श्री कृष्ण रासलीला का आयोजन

  




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा हटिया स्थित चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में मंदिर कमिटी द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य पर आयोजित श्री कृष्ण रासलीला का रविवार की देर शाम को नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल उर्फ गुड्डू मंडल एवं नगर उपाध्यक्ष वेणु चौबे एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया।


वहीं बताया गया कि यह रासलीला रविवार से प्रतिदिन संध्या को पूरे सात दिनों तक होगी। जानकारी के अनुसार रासलीला कार्यक्रम का मंच मथुरा वृंदावन से आए आदर्श गोपाल एवं रासलीला मंडली के कलाकारों द्वारा तैयार किया गया है। उद्घाटन के बाद रासलीला प्रारंभ के पश्चात पहले दिन भगवान श्री कृष्ण जी के बाल लीना को दिखाया गया। वही एक लंबे अंतराल के बाद यानी लॉकडाउन के खुलने के बाद चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में लोगों के मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित हुई है जिससे लोग खासा उत्साहित हैं, और आमंत्रित अतिथियों के अलावे काफी संख्या में महिला-पुरुष, वृद्ध और बच्चे इस कार्यक्रम को देखने के लिए उपस्थित भी हुए।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें