Godda News: विद्युत से संबंधित समस्याओं को ले ऊर्जा मित्रों ने की बैठक




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- महागामा प्रखंड अंतर्गत ऊर्जा नगर के राजेंद्र स्टेडियम में प्रभारी सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार की अध्यक्षता में ऊर्जा मित्रों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिजली बिल विद्युत उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का निर्देश ऊर्जा मित्रों को दिया गया ताकि उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान ससमय कर सकें। बैठक में फील्ड कर्मियों को भी ऊर्जा मित्रों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल समय पर मिल रहा है की नहीं। बैठक में सभी विद्युत मिस्त्री को भी निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किया जाए, जहां भी खामियां हो उसे अविलंब दूर किया जाए। चुकी गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है ऐसे में बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो। इसके लिए रूठ में जहां भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है उसे दुरुस्त किया जाए ताकि उपभोक्ताओं को सुलभ तरीके से बिजली मिल सके। बिजली रूट में फाल्ट की खबर मिलते ही संबंधित मिस्त्री अभिलंब घटनास्थल पर पहुंचकर मरम्मत करने का प्रयास करें ताकि बिजली बाधित नहीं हो, इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सहायक अभियंता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि फाल्ट की खबर मिलते ही बिजली मिस्त्री को इसकी सूचना दें। बैठक में जिला कोऑर्डिनेटर रामनाथ कुमार, सरोज कुमार, राजेंद्र कुमार, राज कुमार, पंकज यादव समेत ऊर्जा मित्र व अन्य बिजली कर्मी शामिल थे।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें