Godda News: जिले में तीन चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होगा



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा के द्वारा संयुक्त रूप से जिले में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के सफल संचालन को लेकर जिले के प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त के द्वारा जिले में कुल तीन चरणों में मतदान संपन्न कराने की जानकारी प्रदान की गई। जिसमें प्रथम चरण के नाम निर्देश प्रारंभ की तिथि 16.04.2022 एवं द्वितीय चरण के नाम निर्देश प्रारंभ की तिथि 20.04.2022, तृतीय चरण के नाम निर्देश प्रारंभ की तिथि 29.04.2022 को है। प्रथम चरण के मतदान की तिथि 14.05.2022, (संबंधित प्रखंड गोड्डा, पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी) द्वितीय चरण के मतदान की तिथि 19.05.2022 ( संबंधित प्रखंड महागामा, बसंतराय, पथरगामा) तृतीय चरण के मतदान की तिथि 27.05.2022 ( संबंधित प्रखंड मेहरमा, ठाकुरगंगटी, बोआरीजोर) है। प्रथम चरण के मतगणना की तिथि 17.05.2022 , द्वितीय चरण की मतगणना तिथि 22.05.2022 एवं तृतीय चरण की मतगणना की तिथि 31.05.2022 को है। गोड्डा जिले के अंतर्गत कुल मतदान केंद्रों संख्या 2471है।जहां पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण में मतदान कराए जाएंगे। तीनों चरणों के मतदान कराने में 10131 मतदान कर्मियों की आवश्यकता पड़ेगी। उपायुक्त के द्वारा गोड्डा जिले में प्रखंडबार कूल 885072 मतदाताओं की संख्या में से 456259 मतदाता (पुरुष) एवं 428813 मतदाता (महिला) की जानकारी प्रदान की गई। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु प्रखंडवार प्रथम चरण, द्वितीय चरण, तृतीय चरण में जिला परिषद के लिए 24 पद, पंचायत समिति के लिए 246 पद, मुखिया के लिए 197 पद, एवं वार्ड सदस्य के लिए 2471 पदों की जानकारी प्रदान की गई। महोदय के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन -2022 में मतदाता को मतदान करते समय उनकी पहचान हेतु आयोग के द्वारा 12 वैकल्पिक दस्तावेज निर्धारित की गई है जिनकी जानकारी प्रदान की गई।

1- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया मतदाता पहचान पत्र

2- निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटोयुक्त मतदाता पर्ची

3- पासपोर्ट

4- ड्राईविंग लाईसेंस

5- राज्य / केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रम, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कम्पनी द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र

6- बैंक / डाकघर फोटोयुक्त पास बुक

7- आयकर पहचान पत्र ( पैन कार्ड )

8- आधार कार्ड

9- राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR)

10- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड

11- फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट कार्ड)*

12- फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिए गोड्डा कॉलेज गोड्डा एवं आईटीआई कॉलेज, ललमटिया, महागामा मे बनाए जाएंगे। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन -2022 के सफल संचालन हेतु कुल 14 कोषांगों का गठन किया गया है। जिनके द्वारा मतदान को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने बताया कि जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। आदर्श आचार संहिता के दिशा-निर्देशों का अनुपालन जिलेवासियों के द्वारा किए जाएं। किसी भी प्रकार की उल्लंघन होने पर कड़ाई से निपटा जाएगा और आयोग को इस संबंध में सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ियों की आशंका ना रहे। मौके पर उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल टूडू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सहित प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडियाबंधु उपस्थित थे।



Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें