ग्राम समाचार,चांदन,बांका। कटोरिया थाना क्षेत्र के सिमुलतला भैरोगंज मुख्य मार्ग इस्थित सरवरिया पुल के समीप दो बाइक की टक्कर में एक शिक्षिका समय तीन व्यक्ति घायल होने की मामला प्रकाश में आया है, सूत्रों के अनुसार कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बसमाता पंचायत के प्रोन्नत मध्य विद्यालय फट्टपाथर पदस्थापित शिक्षिका इंदु देवी अपने पति गोपाल कुमार दास के साथ अपने हीरो हौंडा बाइक से भैरोगंज एसबीआई ब्रांच किसी काम से गया था। जो लौटने के क्रम में सरवरिया पुल के समीप कटोरिया की ओर से आ रहे एक स्प्लेंडर बाइक चालक मालेक टुडू पिता मुनीलाल टूडू जयपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा गांव निवासी के आमने सामने टक्कर होने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों के
सुचना पर कटोरिया थाना पुलिस ए एस आई महेश कुमार झा एवं बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के सहयोग से तीनों घायल को एंबुलेंस द्वारा रेफरल अस्पताल कटोरिया पहुंचाया। जहां कटोरिया रेफरल अस्पताल प्रभारी चिकित्सक डॉ विनोद कुमार व डॉक्टर एसडी मंडल तीनों घायलों को उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए देवघर रेफर कर दिया। वहीं फट्टापाथर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि शिक्षिका इंदु कुमारी बुधवार को विद्यालय में छुट्टी होने के बाद अपने निजी काम के लिए भैरोगंज एसबीआई ब्रांच गए थे। जो लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना में दोनों घायल हो गए हैं।शिक्षिका बांका प्रखंड के महेशाडीह स्थानीय निवासी है जो अपने बाइक से विद्यालय का आना-जाना करते हैं। इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक भरत भूषण चौधरी नीलम देवी गीता देवी आदेशपाल दिनेश यादव आदि मौजूद थे।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें