Rewari News : राज इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम

 



ग्राम समाचार न्यूज : : रेवाड़ी शहर के एकमात्र संस्कारधानी प्रांगण राज इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी, प्री- नर्सरी, के.जी.,पहली व दूसरी के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत कर वहां उपस्थित सभी लोगों के हृदय में अपना स्थान बना लिया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्रीमान लक्ष्मण यादव जी  मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने भाषण में विद्यालय की कार्य पद्धति व उसकी शिक्षण व्यवस्था की सराहना की और भारत को विश्व गुरु बनाने में राज इंटरनेशनल स्कूल को अपने हिस्से की जिम्मेदारी भी सौंपी। विशिष्ट अतिथि के रूप में रेवाड़ी के डॉक्टर के .के. नागर, गंगा राम अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कविता, अनेजा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक जी. एस. अनेजा और बचपन स्कूल के प्रबंधक परमेंद्र यादव की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। इसके बाद मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके स्तुति की। 'अतिथि देवो भव' की परंपरा को निभाते हुए विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित सभी व्यक्तियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सैनी जी के साथ मुख्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों व प्राचार्य श्री अनिल मखीजा जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की। कक्षा नर्सरी व प्री- नर्सरी के छात्र-छात्राओं ने तरह-तरह के रंगारंग कार्यक्रमों जैसे शास्त्रीय नृत्य, इतनी-सी हंसी, नाम गुम जाएगा, सॉरी सॉरी, मेरे ढोलना,  आलतू-फालतू, चंदा चमके चमचम, कबूतर उड़ जाएगा,हरियाणवी आदि गीतों पर अत्यंत मनमोहक प्रस्तुतियां दी। विद्यालय की मानवी भारद्वाज जिसे सभी छोटी लता दीदी कहते हैं उसने अपने मधुर गायन से स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि दी। नन्हे- नन्हे बच्चों ने शांति संदेश पर आधारित अप्रतिम प्रस्तुति देकर अभिभावकों के मन को मोह लिया। कक्षा पहली व दूसरी के छात्र-छात्राओं द्वारा भी उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी गई जिनमें प्रमुख थी, गलती से मिस्टेक, याद आ रहा है, इंस्टा रील, अच्युतम केशवम, डिस्को डांसर, पानी थिम थिम कोरा, बिहू नृत्य, हरियाणवी नृत्य, पंजाबी नृत्य,  राजस्थानी नृत्य आदि। बच्चों ने एक नाटक भी प्रस्तुत किया, जो भ्रष्टाचार पर आधारित था। इस रंगारंग कार्यक्रम ने वहां उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। प्राचार्य श्री अनिल मखीजा जी ने विद्यालय की वर्तमान स्थिति और बोर्ड परीक्षा परिणाम तथा विद्यालय विकास की प्रगति के बारे में संबोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मध्यांतर में उन विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा, सांस्कृतिक एवं खेल में जिला एवं राज्य स्तर पर उपलब्धियां प्राप्त की एवं विद्यालय को शिखर तक पहुंचाया। विद्यालय के निदेशक श्री नवीन सैनी जी, श्री जितेंद्र सैनी जी व श्री हेमंत सैनी जी ने मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिह्न व पुष्पगुच्छ देकर उनका धन्यवाद किया। साथ ही विद्यालय के निदेशक श्री नवीन सैनी जी ने कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों के प्रयास, उत्साह और उमंग की सराहना करते हुए बच्चों को पुरस्कृत भी किया। विद्यालय के सांस्कृतिक समूह के सदस्य निशा यादव, नवीन भारद्वाज, रोहित चतुर्वेदी, जितेंद्र, मनोज, कमल मेहरा, विवेक भारद्वाज एवं लासो श्री का भी धन्यवाद किया, जिनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम की शोभा को चार चांद लग गए। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती नेहा, श्रीमती हिमांशी, श्रीमती मोनिका और श्रीमती मनप्रीत के द्वारा किया गया। अभिभावकों ने कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की और अपनी करतल ध्वनियों से विद्यालय परिसर को गुंजायमान रखा।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें